¡Sorpréndeme!

Bhopal Gas Tragedy: | Union Carbide Factory के आसपास का अब कैसा है नजारा |PM Modi| | वनइंडिया हिंदी

2024-12-03 16 Dailymotion

भोपाल गैस कांड(Bhopal Gas Tragedy) की बरसी पर पीड़ित परिवार सड़कों पर उतरे और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की....इस दौरान वनइंडिया ने गैस पीड़ितों से बात की....बातचीत में जेपी नगर के लोगों ने बताया कि 3 दिसंबर की रात का मंजर कितना भयावह था। वनइंडिया की टीम ने उस जगह का भी जायजा लिया जहां यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री स्थित है..जहां से ये बड़ा हादसा हुआ था । आपको बता दें कि 2-3 दिसंबर 1984 की मध्य रात्रि को भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस का रिसाव हुआ था, जिसमें 5,479 लोग मारे गए थे और पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए थे। ये विश्व की सबसे भयंकर औद्योगिक त्रासदियों में से एक है।

#BhopalGasTragedy#bhopalnews#gasleak#MPNews#MadhyaPradesh#BhopalGasTragedyVictims